Bridal looks are gaining popularity these days, as people often try new looks and want to look different. In this video we are giving you some goals for PINK lehenga on your wedding day.
मार्केट में दूसरे रंगों का लहंगा देखकर कन्फ्यूज होने से पहले आप एक नजर ट्रेंड में चल रहे पस्टेल गुलाबी रंग के लहंगों पर डाल सकती हैं। हाल ही में हुई नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी काफी खास रही। इस सीक्रेट वेडिंग में नेहा का लुक बेहद सूंदर था। नेहा का ये खूबसूरत लहंगा डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के कलेक्शन से है.